अपराध

सनसनी: अल्मोड़ा पुलिस लाइन में गोली लगने से कांस्टेबल की मौत, आत्महत्या की आशंका, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा: पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी। इलाज के लिए सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी सिपाही द्वारा आत्महत्या करने का अंदेशा जता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से बागेश्वर जिले का रहने वाला सुंदर सिंह शाही (32) पिछले कुछ समय से अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात सुंदर सिंह पुलिस लाइन में ही ड्यूटी कर रहा था। रविवार सुबह वह अपने कमरे में लौटा इसी दौरान गोली लगने से उसकी मौत हो गयी। सूचना पर सुंदर को अल्मोड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसएसपी देवेन्द्र पिंचा भी जिला अस्पताल पहुंचे। सिपाही के पास सरकारी राइफल थी तो अंदेशा यह भी लगाया जा रहा है कि सिपाही ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, या गोली लगने का कुछ और भी कारण हो सकता है।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पिंचा का कहना है कि घटना को देखकर लग रहा है कि सिपाही ने आत्महत्या की है। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद स्तिथि स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस लाइन में सिपाही के साथियों से भी पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!