एकनोर सॉफ्टवेर; अब प्रत्याशी घर बैठे करा सकेंगे नामांकन, चुनाव आयोग ने ऑनलाइन की चुनावी प्रक्रिया
देहरादून: अगर आप चुनाव में अपना नामांकन कराने की सोच रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी अपना नामांकन दाखिल करा सकते हैं। चुनाव आयोग एकनोर सॉफ्टवेयर की मदद से नामांकन की सुविधा दे रहा है।
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इनेबलिंग कम्युनिकेशंस ऑन रियल टाइम एनवायरमेंट (एकनोर) की सुविधा दी थी। अब आयोग टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा में भी यह सुविधा देने जा रहा है। इसकी मदद से प्रतियाशी घर बैठे ही ऑनलाइन नामांकन दाखिल करा सकते हैं। ऑनलाइन जमा किए दस्तावेजों को सत्यापित कराने के लिए किसी एक दिन प्रत्याशी को रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित होना होगा। उम्मीदवार पुरानी व्यवस्था से भी अपना नामांकन पहले की तरह कर सकेंगे।
चुनाव प्रबंधन में मदद करेगा एकनोर
जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने बताया कि एनकोर को सभी उम्मीदवारों की सुविधा और चुनाव प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है। एनकोर का पूरा नाम इनेबलिंग कम्युनिकेशंस ऑन रियल-टाइम एनवायरनमेंट है। इसके जरिये प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। वहीं निर्वाचन अधिकारी नामांकन पत्रों की जांच, शपथ पत्र, मतदाता संख्या, मतगणना, चुनाव परिणाम और डेटा प्रबंधन प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे। नामांकन, हलफनामे, गिनती, परिणाम और डेटा प्रबंधन की प्रक्रिया में भी यह मददगार बनेगा। उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन दाखिल किए गए नामांकन की जांच भी इसकी मदद से की जा सकेगी। प्रत्याशियों को एनओसी भी एकनोर पर मिल जाएगी।
एकनोर पर मिलने वाली सुविधाएं
उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन करा सकेंगे
नामांकन और शपथ पत्र प्रक्रिया का डिजिटलीकरण-मतदाता और मतदान प्रक्रिया की ट्रैकिंग होगी
चुनाव में मतदान प्रतिशत पर नजर रखी जायेगी
मतगणना की रिपोर्ट तैयार करना
नामांकन की ऑनलाइन जांच
नामांकनों का सत्यापन करना और उन्हें स्वीकृत या अस्वीकृत करना
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची बनाना