सल्ट विधायक की दबंगई, देहरादून नगर निगम अधिकारियों से की अभद्रता, वीडियो वायरल
देहरादून: अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा सीट से विधायक महेश जीना की दबंगई का एक मामला सामने आया है। मामला देहरादून नगर निगम का है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक महेश जीना मंगलवार को अपने कुछ समर्थकों के साथ किसी टेंडर के सिलसिले में देहरादून नगर निगम दफ्तर पहुंचे थे। निगम के स्वास्थ्य विभाग में उन्होंने टेंडर मसले को लेकर एक कर्मचारी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि कर्मचारी के विरोध करने पर विधायक द्वारा उन्हें धमकाया भी गया। इसके बाद विधायक नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे। निगम कर्मचारियों का आरोप है कि विधायक ने आयुक्त के साथ भी अभद्रता की। सूचना पाकर कर्मचारी आयुक्त कार्यालय पहुंचे तब तक विधायक वहाँ से जा चुके थे। मामले को लेकर निगम कर्मचारियों में गुस्सा है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक विधायक सामूहिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक कार्य बहिष्कार के साथ ही शहर की सफाई व्यस्था भी रोकी जाएगी।