खाई में गिरा पिकअप, दो लोगों की मौत एक घायल, नैनीताल जिले में हुआ हादसा
नैनीताल जिले में सोमवार शाम को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को रानीबाग से एक पिकअप वाहन छोटा कैलाश की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पिकअप अनियन्त्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में बिशन दत्त पांडे (70) निवासी भौर्सा और मनीष पडलिया निवासी बानना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक धीरज (25) घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए हल्द्वानी एसटीएच भेजा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा गया है।