उत्तराखंड

एसबीआई की तिजोरी से मिले नकली नोट, आरबीआई प्रबंधक ने दर्ज कराया केस, पुलिस कर रही जांच

उधमसिंह जिले में भारतीय स्टेट बैंक शाखा (SBI) काशीपुर की तिजोरी से दो हजार रुपये के छह नकली नोट (Fake Currency Notes) मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में आरबीआई प्रबंधक की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी उधमसिंह नगर को दावा अनुभाग निर्गम विभाग महात्मा गांधी मार्ग कानपुर के प्रबंधक आईपीएस गहलौत ने तहरीर भेजी है। जिसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य बैंकों की करेंसी चेस्ट शाखाओं से प्राप्त प्रेषण में जाली नोट अधिक संख्या में पाए जा रहे हैं।
जाली नोट का मुद्रण व परिचालन भारतीय दंड संहिता की धारा 48 9ए के तहत अपराध है। ऐसे में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना भारतीय रिजर्व बैंक की जिम्मेदारी बनती है।

गहलौत की तहरीर में लिखा है कि भारतीय स्टेट बैंक की काशीपुर शाखा के मुद्रा तिजोरी के प्रेषण से प्राप्त जाली नोट माह नवम्बर 2023 आपके पास एफआईआर के लिए भेजा जा रहा है। साथ ही इनका डाटा एनसीआरबी की साइट पर अपलोड कर दिया गया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!