अपराध

ड्रग्स माफिया बनमीत के घर से 130 करोड़ की बिटकॉइन मिली, सर्च ऑपरेशन में ईडी ने की बरामद

: बनमीत अमेरिका की जेल में बंद, भाई परविंदर भी ईडी क़ई हिरासत में

ड्रग्स और मनी लांड्रिंग केस में अमेरिका में सजा काट रहे इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया बनमीत नरूला के घर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 268 बिटकॉइन बरामद किए हैं। इनकी भारतीय रुपयों में कीमत करीब 130 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 26 अप्रैल को ईडी ने बनमीत के हल्द्वानी स्तिथ घर पर छापा मारकर उसके भाई परविंदर नरूला को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि बरामद बिटकॉइन से ही बनमीत और परविंदर ड्रग्स का काला करोबार करते थे।

गिरफ्तारी के बाद ईडी ने 27 अप्रैल को परविंदर को स्पेशल ईडी कोर्ट देहरादून में पेश किया था। कोर्ट ने उसे सात दिन के लिए ईडी की कस्टडी में दिया था। इस दौरान ईडी ने क़ई बार उसके घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें उसके कंप्यूटर वॉलेट से 268 बिटकॉइन हुई। सूत्रों के अनुसार इन बिटकॉइन के जरिए बनमीत और परविंदर डार्क वेब से ड्रग्स खरीदते थे।

परविंदर पर आरोप है कि उसने अपने भाई बनमीत की अवैध कमाई को भारत में निवेश किया। साथ ही दुबई समेत कई देशों में खाते भी खुलवाए। शनिवार को ईडी ने फिर परविंदर को ईडी कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने परविंदर को चार और दिन के लिए ईडी क़ई कस्टडी में भेज दिया है।

ड्रग्स और मनी लांड्रिंग केस में अमेरिकी कोर्ट ने बनमीत को सजा सुनाई है। जिस कारण ईडी अभी अमेरिका के अधिकारियों से सम्पर्क में है। ईडी के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं, जिनसे अंदेशा जताया जा रहा है कि नरूला बंधुओं के भारत में क़ई और राजदार हैं। जिन तक पहुंचने के लिए ईडी परविंदर से हर रोज करीब 10 घंटे पूछताछ कर रही है।

   “खबर ये भी: उत्तराखंड के 10 अस्पताल ईएसआई से निलंबित, जानिए अस्पतालों ने क्या किया फर्जीवाड़ा;

error: Content is protected !!