जाको राखे साइयां…इजरायली हमले में महिला की मौत, गर्भ में सुरक्षित रही बच्ची, मां की मौत के बाद बच्ची ने लिया जन्म
: Israel Hamas War: इजराइल एयर स्ट्राइक में 22 लोगों की मौत, एक का जन्म हुआ
जाको राखे साइयां मार सके न कोय’ ये पंक्ति इजराइल हमास जंग में सच होकर सामने आई है। यहां मिसाइल से हमले में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई, लेकिन मौत गर्भ में पल रही बच्ची को छू भी नहीं पाई।
रविवार 21 अप्रैल को हुई बमबारी में एक गर्भवती महिला, उसके पति और एक बेटी की मौत हो गई, लेकिन महिला के गर्भ में पल रही बच्ची सुरक्षित रही। इस हमले में अन्य 19 लोगों की भी जान चली गई। जिसमें एक ही परिवार के 13 बच्चे शामिल हैं। डॉक्टरों ने सी-सेक्शन के जरिये बच्ची को गर्भ से बाहर निकाल कर बचा लिया। बच्ची को अस्पताल में रखा गया है। जहां उसकी हालत स्थिर है।
बताया जा रहा है कि महिला 30 सप्ताह की प्रेग्नेंट थी। जन्म के समय बच्ची का वजन 1.4 किलोग्राम था। डॉक्टरों ने इमरजेंसी C-सेक्शन (C-section) डिलीवरी के जरिए बच्ची को निकाला। बच्ची का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की पहचान के लिए उसके सीने पर चिपकाए एक टेप पर ‘शहीद सबरीन अल-सकानी की बच्ची’ (The baby of the martyr Sabreen Al-Sakani) शब्द लिखे हुए हैं। बच्ची को राफ़ा के एक अस्पताल में एक दूसरे बच्चे के साथ इनक्यूबेटर में रखा गया है। अस्पताल में बच्ची की देखभाल कर रहे डॉक्टर मोहम्मद सलमा ने बताया कि बच्ची को 3-4 हफ्ते तक अस्पताल में ही रखा जाएगा।
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में ग़ाज़ा पट्टी पर इज़रायली एयर स्ट्राइक से 48 फिलीस्तीनियों की मौत हो हुई और 79 लोग घायल हो गए। इज़रायली सेना बलों के पीछे हटने के कुछ हफ़्ते बाद टीमों ने खान यूनिस के नासिर अस्पताल से 60 शव बरामद किए थे। 12 अप्रैल के बाद से अस्पताल से खोदकर निकाले गए शवों की संख्या बढ़कर 210 हो गई है।