अपराध

देहरादून डकैतीकांड में एक और बदमाश गिरफ्तार, मास्टरमाइंड और मुख्य डकैत पुलिस की पकड़ से बाहर, एक्सपोर्टर के घर डाली थी डकैती

एक्सपोर्टर के घर डकैती के मामले में पुलिस ने एक और बदमाश को गिरफ्तार किया है। दो बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मास्टरमाइंड और मुख्य डकैत अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

14 अप्रैल को पर्ल हाइट अपार्टमेंट में रहने वाले एक्सपोर्टर विकास त्यागी के घर सशस्त्र बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम देकर साढ़े सात लाख की नगदी और 20 तोला सोना लूटा था। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद ही ओमवीर सिंह नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बिहारीगढ़ क्षेत्र में पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने बदमाश फुरकान और उसके साथी वसीम को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पुलिस को पता चला डकैती की योजना शुभम त्यागी नाम के युवक ने बनाई थी। शुभम त्यागी विकास त्यागी की पत्नी के गांव का रहने वाला है और परिवार से पूरी तरह से वाकिफ है। इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने गैंगस्टर और पहले भी कई डकैती को अंजाम देने वाले बदमाश कपिल कुमार उर्फ रावण को बुलाया था। ये दोनों अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इसी बीच बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि योजना में बदमाशों ने महादीप उर्फ मोनू निवासी राघव विहार प्रेमनगर मूल निवासी चितौली हातिशपुर को भी शामिल किया था। पुलिस ने मंगलवार को महादीप को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

error: Content is protected !!