देहरादून: खनन निदेशक को बंधक बनाकर 50 लाख की रंगदारी मांगी, दो घण्टे तक गेस्ट हाउस में रखा बंधक, बंधक बनाने वाले के खिलाफ मुकदमा
देहरादून में खनन निदेशक एसएल पैट्रिक को रंगदारी के लिए बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। पैट्रिक के अनुसार उन्हें एक गेस्ट हाउस में दो घण्टे तक बंधक बनाकर उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। पैट्रिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस को तहरीर देकर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक ने कहा है कि कुछ दिन पहले सचिवालय में ओमप्रकाश तिवारी नाम के व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई थी। तिवारी ने खुद को एक सचिव स्तर के अधिकारी का खास बताया। वह स्टोन क्रशर सम्बन्धी कार्य करना चाहता था। पैट्रिक ने उसे ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने को कहा। आरोप है कि इसी कार्य के सिलसिले में 9 अप्रैल को तिवारी औऱ पैट्रिक की बल्लूपुर के शारदा गेस्ट हाउस में मुलाकात हुई। यहां तिवारी ने पैट्रिक को तीन घण्टे तक बंधक बनाकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी।
एसएल पैट्रिक की तरफ से अब केंट थाने में ओमप्रकाश तिवारी नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पैट्रिक के अनुसार इस घटना के बाद वह बीमार हो गए। जिससे उन्हें शिकायत दर्ज कराने का समय नहीं मिला।