उत्तराखंड

अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से नैनीताल निवासी महिला की मौत, पंतनगर और भीमताल के तीन लोग घायल, मंदिर दर्शन से लौटते समय हुआ हादसा

अल्मोड़ा जिले के धौलछीना थाना छेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले से कुछ लोग गंगोलीहाट स्तिथ एक मंदिर में पूजा के लिए गए थे। मंदिर से लौटते समय कार के खाई में गिरने से हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार जवाहर नगर थाना पंतनगर जिला उधमसिंह नगर निवासी प्रमोद पंत (55), दीपा पंत (52), डांट भीमताल निवासी सुषमा पंत (50) और तल्लीताल नैनीताल निवासी रेखा उप्रेती (65) बीते 12 अप्रैल को गंगोलीहाट स्तिथ उपराड़ी अपने पैतृक गांव में पूजा के लिए गए थे। 13 अप्रैल को सभी ने गांव में पूजा की। इसके बाद 14 अप्रैल को गंगोलीहाट स्तिथ कोटगाड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। सोमवार को सभी लोग ऑल्टो कार से वापस लौट रहे थे। गंगोलीहाट से भीमताल लौटते समय कसार बेंड धौलछीना के पास कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में रेखा उप्रेती की मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर धौलछीना थाना प्रभारी सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य करते हुए घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। सुशील कुमार ने बताया कि हादसे में रेखा उप्रेती की मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

 

error: Content is protected !!