Jageshwar Dham: साइबर ठगों के निशाने पर अल्मोड़ा का जागेश्वर धाम, ऑनलाइन पूजा के नाम पर की जा रही ठगी, बड़ा गिरोह सक्रिय होने की आशंका
: ऑनलाइन ठगी के लिए तैयार किया गया है फेसबुक पेज और वेबसाइट
अगर आप अल्मोड़ा स्तिथ जागेश्वर धाम में पूजा- पाठ कराने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान रहिएगा। पूजा-पाठ के नाम पर कहीं आप साइबर ठगी का शिकार न हो जाएं। जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा (Online Pooja) कराने के नाम पर साइबर ठगों ने इसे अपने निशाने पर लिया है। वेबसाइट और फेसबुक पेज के जरिये ठगी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने किसी बड़े गिरोह के सक्रिय होने की आशंका जताई है।
VAMA Puja नाम से तैयार की गईं है वेबसाइट
जागेश्वर धाम में भक्तों से ऑनलाइन पूजा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने VAMA Puja नाम से एक वेबसाइट बनाई है। वेबसाइट में हर पूजा की अलग-अलग रेट लिस्ट भी गिरोह द्वारा डाली गई है। जिसके माध्यम से गिरोह के लोग भक्तों से यज्ञ व पूजा के नाम पर ठगी करने में जुटे हैं।
व्यापार वृद्धि महाकुबेर यज्ञ के नाम से बनाया नया अनुष्ठान
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार मंदिर में व्यापार वृद्धि महाकुबेर यज्ञ नाम से कोई अनुष्ठान नहीं हो रहा है, लेकिन साइबर ठग इस अनुष्ठान के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। भक्तों को पूरे विस्वास के साथ अपने झांसे में लेने के लिए मंदिर से सम्बंधित कई जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड की गई हैं।
वीआईपी पूजा के नाम पर ठगी, पूजा के लिए दे रहे ऑफर
इस गिरोह के सदस्य एक व्यक्ति से पूजा के 901, पार्टनर के साथ पूजा के लिए 1101, पूरे परिवार के साथ पूजा के नाम पर 1501 जबकि वीआईपी पूजा के नाम पर 13000 रुपये ऐंठ रहे हैं। विभिन्न प्रकार की पूजा पर बड़े ऑफर भी गिरोह द्वारा दिये गए हैं।
प्रबंधन समिति ने की शिकायत, जांच में जुटी अल्मोड़ा पुलिस
इस मामले में जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने पुलिस को शिकायत दी है। अल्मोड़ा एसएसपी, देवेंद्र पींचा का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।