हल्द्वानी में चोर चुस्त, पुलिस सुस्त; खुलेआम घूम रहे चोर, पुलिस मचा रही क्राइम कंट्रोल का शोर
हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी की पुलिस कितनी सुस्त हो गयी है। इसका एक उदाहरण मुखानी थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां चोर ने पुलिस की नाक के नीचे से बाइक चुराई, और जिस जगह से बाइक चुराई वहीं बेचने भी पहुंच गया। बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस सुस्त रही। फिर चोर की जानकारी भी पुलिस को मिली, लेकिन 9 दिन तक भी पुलिस खामोश रही। और चोर खुलेआम घूमता रहा।
ग्राम मल्ला फतेहपुर, हल्द्वानी निवासी अमित रौतेला की बाइक कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी। अमित ने मुखानी थाने में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि 28 मार्च 2024 की शाम को वह अपनी पत्नी के साथ कठघरिया में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में गया था। इस दौरान बाजार में खड़ी उसकी बाइक किसी ने चुरा ली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला तो अमित ने डायल 112 में कॉल किया, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद उसने मुखानी थाने में तहरीर देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई।
अमित पुलिस से चोर को पकड़ने की उम्मीद लगा रहा था, लेकिन थाना पुलिस इतनी सुस्त की मामला चौकी पुलिस को भेज दिया। इधर पुलिस की इस सुस्ती से चोर इतना बेख़ौफ़ हो गया कि वह बाइक चोरी करने के बाद उसे बेचने भी निकल पड़ा। बाइक बेचने भी वहीं पहुंचा जहां से चुराई थी।
ऐसे खुला मामला…
दरसल अमित रौतेला के एक दोस्त ने उसकी बाइक का बीमा कराया था। जब चोर बाइक बेचने के लिए दुकानदार के पास पहुंचा तो दुकानदार ने अमित के उसी दोस्त को फोन किया जिसका नाम भी अमित है। दुकानदार ने फोन पर अमित से बाइक का रजिस्ट्रेशन करने को कहा। ये सुनकर अमित भी चौंका और दुकानदार को बाइक रोकने की बात कहकर अपने दोस्त अमित रौतेला को इसकी जानकारी दी। अमित रौतेला ने मुखानी पुलिस को बताया, लेकिन पुलिस फिर भी सक्रिय नहीं हुई। और चोर लापता हो गया।
12 हजार में बाइक बेच रहा था चोर
अमित रौतेला की बाइक चुराने वाला 12 हजार रुपये में उसका सौदा कर रहा था। उसने दुकानदार को बताया कि पुलिस ने बाइक का चालान किया था इसलिए उसके पास बाइक के कागजात नहीं हैं। औऱ किसी मजबूरी में वह बाइक बेच रहा है। चोर ने बाइक बिक्री के लिए स्टाम्प भी तैयार कर लिया था, लेकिन जब दुकानदार को शक हुआ तो चोर इसे भांप गया और बाइक लेकर वहां से फरार हो गया।