उधमसिंह नगर

पीएम मोदी जनसभा: कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा भाजपा के आने पर कांग्रेस के शहजादे ने किया है देश में आग लगाने का एलान

रुदपुर। मोदी मैदान में आयोजित जनसभा में जहाँ पीएम मोदी ने भाजपा का उत्तराखंड और देश की जनता के प्रति लगाव को बताया वहीं कांग्रेस पर भी पीएम जमकर बरसे। पीएम ने कहा कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने एलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार भी भाजपा को चुना तो देश में आग लग जाएगी।

पीएम का कहना था कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने अपने इरादे दिखा दिए हैं। देश में 60 साल तक राज करने वाली कांग्रेस 10 साल सत्ता से बाहर रही तो कांग्रेस का शहजाद देश में आग लगाने की बात कह रहा है। ऐसे लोगों को चुन- चुन कर साफ करना होगा। उन्होंने कहा कि एमरजेंसी मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने का काम कर रही है।

कांग्रेस के कारण दशकों तक दूरबीन से देखना पड़ा अपने गुरु को: पीएम

कांग्रेस पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज तुस्टीकरण के दलदल में गहरी फंस चुकी है। यह घुसपैठियों को बढ़ावा देती है और जब भाजपा सीएए लागू करती है तो इसे तकलीफ होती है। उन्होंने कहा कि यह भूमि गुरुनानक देव, गुरू गोविंद सिंह और गुरू रामराय जी की भूमि है। कांग्रेस ने ऐसा बंटवारा किया कि गुरुनानक देव जी की वह पवित्र धरती हमसे छिन गयी। दशकों तक हमें अपने गुरू को दूरबीन से देखना पड़ा। अब भाजपा ने करतारपुर में कोडिडोर बनाकर लोगों की जिंदगी को आसान किया है।

400 पार का लक्ष्य नारा नहीं, नए भारत की चांबी है: सीएम धामी

पीएम मोदी की जनसभा में लोगों को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमें 400 पार का लक्ष्य मिला है। हम प्रदेश की सभी सीट जीतकर इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। उनका कहना था कि 400 पार का ये सिर्फ नारा नहीं है, बल्कि नए भारत की चांबी है। और इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है।

कांग्रेस ने काम नहीं किया, सिर्फ कारनामे किये: सीएम

सीएम धामी का कहना था कि जब भी कांग्रेस सत्ता में रही उसने काम नहीं किया सिर्फ कारनामे किए। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ा लेकिन कांग्रेस की सत्ता में सिर्फ विकास की बातें होती रही। विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ। कांग्रेस ने भाजपा के विकास कार्यों को रोकने का काम जरूर किया।

10 साल का विकास ट्रेलर है: पीएम

पीएम मोदी ने कहा भाजपा ने 10 साल में जो विकास किया वो सिर्फ ट्रेलर है। मेरा लक्ष्य है लोगों को 24 घण्टे बिजली मिले और बिल भी जीरो हो। इसके लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। नमो ड्रोन दीदी योजना से बहनें ड्रोन पायलट बन रही हैं। उत्तराखंड से पलायन रुका है। ये सिर्फ ट्रेलर है, देश को अभी बहुत आगे लेकर जाना है।

तय नहीं कर पा रहा, विजय सभा है या प्रचार सभा

मोदी मैदान में जुटी भीड़ को देखकर पीएम मोदी उत्साहित दिखे। भीड़ को देखकर मोदी ने कहा मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि ये विजय सभा है या प्रचार सभा। इस बात से मोदी मनोवैज्ञानिक ढंग से लोगों के दिल में इस बात को बैठाने की कोशिश में दिखे की आपकी मौजूदगी से भाजपा की जीत पर मुहर लग गयी है।

कस हेरुल हालचाल” पहाड़ी में बोले पीएम तो झूम उठी जनता

पीएम मोदी अपनी किसी भी जनसभा में जनसभा स्थल के परिवेश को छूने की कोशिश करते हैं, जिससे वह लोगों के दिल से कनेक्ट हो सके। रुदपुर में भी पीएम मोदी ने जहां जय गोल्ज्यू और जय राज राजेश्वरी के जयकारे से लोगों को खुद से जोड़ा वहीं पहाड़ी भाषा में ” कस हेरुल हालचाल” मतलब लोगों के हालचाल पूछकर उनके दिल में उतर गए। प्रदेश के नेताओं ने भी पीएम मोदी को पहाड़ी सौगात के रूप में पहाड़ी टोपी और ओम पर्वत का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।

error: Content is protected !!