उधमसिंह नगर

पीएम मोदी की जनसभा: मोदी मेरे राम, मैं मोदी का हनुमान, मोदी की रुदपुर जनसभा में छाया बिहार का समर्थक

रुदपुर। नेताओं की जनसभा में उनके समर्थक कई तरह के स्वांग धरकर पहुंचते हैं। करीब हर जनसभा में ऐसे उदाहरण देखने को मिलते हैं। इस बार रुदपुर में आयोजित मोदी की जनसभा में भी एक मोदी समर्थक हनुमान जी का रूप धरकर पहुंचा है। समर्थक पीएम मोदी को अपना राम औऱ खुद को मोदी का हनुमान कहता है। फिलहाल युवक सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना है।
कुछ ही देर में रुदपुर मोदी मैदान में पीएम मोदी की जनसभा शुरू होने वाली है। इधर जनसभा में बिहार के बेगूसराय जिला स्तिथ पनहात से भी एक युवक पहुंचा। सीने पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाए और हाथ में गदा लिए खुद का नाम श्रवण शाह बताने वाले युवक ने भगवान हनुमान का स्वांग धरा है। श्रवण का कहना है कि वह अब तक कि मोदी जी की 138 सभा में पहुंच चुका है। और हर सभा में वह यही रूप धारण कर पहुंचता है। युवक पूरे जोश के साथ कहता है कि पीएम मोदी गरीब और दलितों के मसीहा हैं। और भारत के सिरमौर हैं। मोदी उसके राम और वह मोदी का हनुमान है।

error: Content is protected !!