उधमसिंह नगर

पीएम मोदी की जनसभा: रुदपुर में पीएम मोदी की सभा से पहले कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष गिरफ्तार, अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उठा रही थी आवाज

रुदपुर। लोकसभा चुनाव से पहले उधमसिंह नगर के रुदपुर में होने जा रही पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा में जा रही कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ज्योति पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के साथ अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग को लेकर सभा स्थल की तरफ कूच कर रही थी।
किच्छा रोड स्तिथ मोदी मैदान में पीएम मोदी की जनसभा होने जा रही है।


इधर सभा के कुछ समय पहले ही कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला कांग्रेस की मीना शर्मा और मोनिका ढाली के साथ हाथ में तख्ती लेकर सभा स्थल की तरफ कूच करने लगी। ज्योति द्वारा पकड़ी गयी तख्ती में लिखा था, मोदी जी अंकिता भंडारी को न्याय कब मिलेगा। ज्योति सभा स्थल तक पहुंचती इससे पहले ही अग्रसेन चौक पर पुलिस उन्हें रोकने लगी। पुलिस के देखकर ज्योति भागने लगी तो पुलिस कर्मी भी उनके पीछे भागे। कुछ दूरी पर ज्योति हाथ में तख्ती लेकर ही सड़क पर लेट गयी। मौके पर पहुंची महिला पुलिसकर्मी ने ज्योति को हिरासत में लिया। ज्योति के साथ ही मीना शर्मा और मोनिका ढाली को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। इधर मोदी की सभा के लिए मोदी मैदान की तरफ लोग पहुंचने शुरू हो चुके हैं। सुरक्षा के लिए सभी स्थान पर पुलिस का भी कड़ा पहरा है।

error: Content is protected !!