ये कैसी मानवता: शव का सौदा करने से भी नहीं चूक रहा इंसान, पोस्टमार्टम के बदले रिश्व्त मांगने का सनसनीखेज मामला
रुदपुर: इंसान का लालच मानवता को किस हद तक- तार तार कर सकता है इसका उदाहरण उधमसिंह नगर के रुदपुर में मिला है। यहां पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम किये जाने के एवज में रकम मांगे जाने की बात सामने आ रही है। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है।
जानकारी के अनुसार रुदपुर शव विच्छेदन गृह (पोस्टमार्टम हाउस) में कुछ लोग अपने परिजन का शव लेने पहुंचे। यहां पोस्टमार्टम हाउस में तैनात एक व्यक्ति जो पीआरडी कर्मी बताया जा रहा है, परिजनों से पोस्टमार्टम के बदले पैसे मांगने लगा। परिजनों ने जब पैसे मांगने का कारण पूछा तो कर्मी पोस्टमार्टम प्रक्रिया में सामान लगने की बात कहने लगा। परिजन कर्मी का विरोध भी करते है, लेकिन वह लगातार रकम की मांग करता है। गम में डूबे परिजन थक- हारकर कर्मी को पैसे देते हैं और शव लेकर चले जाते हैं। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने पूरी घटना का एक वीडियो बना लिया। जिसे कुछ देर बाद वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा तो सीएमओ ने तत्काल जांच बैठा दी है। विभाग वीडियो की सत्यता की भी जांच करेगा।
बता दें की पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम निशुल्क किया जाता है। इसके एवज में किसी तरह का शुल्क स्वास्थ्य विभाग या पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी नही ले सकता है।
एक साल पहले आगरा में पकड़ा गया था मामला
पोस्टमार्टम हाउस में लाशों के सौदा करने का एक मामला एक साल पहले यूपी के आगरा में भी उजागर हुआ था। यहां पोस्टमार्टम के लिए आये तीन शव का पोस्टमार्टम करने के एवज में डॉक्टर और कर्मचारी ने पैसे मांगे थे। तब मामला बेहद चर्चा में रहा था।