सरकारी अस्पताल से गायब हो गया मरीज, तलाश में परिजन भटक रहे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल
उधमसिंह नगर जिले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सड़क हादसे में घायल एक मरीज संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी अस्पताल से गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी का रहने वाले संजीव कुमार काशीपुर मुरादाबाद रोड स्तिथ एक पाइप फैक्ट्री में काम करते हैं। 29 अप्रैल की रात काशीपुर में संजीव का रोड एक्सीडेंट हो गया। 108 सेवा से संजीव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अब संजीव गायब है। संजीव की पत्नी ऊषा ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि उन्हें फोन पर संजीव के एक्सीडेंट की खबर मिली। वह सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्हें बताया गया कि संजीव को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है।
वह सुशीला तिवारी पहुंचे, यहां पता चला कि काशीपुर से रेफर कोई मरीज वहां भर्ती नहीं है। परिजन फिर से काशीपुर सरकारी अस्पताल पहुंचे, यहां अस्पताल कर्मियों ने उन्हें बताया कि संजीव बिना किसी को बताए अस्पताल से चले गए। परिजनों का कहना है कि संजीव को काफी चोट आई थी ऐसे में वह अकेले कहीं नहीं जा सकते। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में संजीव को अस्पताल में लाते हुए दिख रहा है, लेकिन संजीव अस्पताल से जाते हुए नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
“खबर ये भी: उत्तराखंड के 10 अस्पताल ईएसआई से निलंबित, जानिए अस्पतालों ने क्या किया फर्जीवाड़ा;