यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज रुदपुर थाने पहुंची, एक युवक पर लगाए गम्भीर आरोप, क्या हुआ फरमानी के साथ, जानिए पूरा मामला
Farmani Naaz: ‘हर हर शंभू’ गाने से चर्चा में आई इंडियन आइडल फेम और यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज एक युवक के खिलाफ शिकायत लेकर रुदपुर थाने पहुंची। युवक ने इंस्टाग्राम पर फरमानी की फर्जी आईडी बनाई थी। पुलिस की सख्ती के बाद युवक ने फरमानी से माफी मांगकर फर्जी अकाउंट डिलीट कर दिया।
दरसल रूद्रपुर के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज की फर्जी आईडी बनाई थी। फरमानी का आरोप था कि युवक उनकी वीडियो को एडिट कर उसमें उनके लिए गालीगलौच और अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। युवक को मना करने के बाद भी युवक लगातार इस तरह की हरकत कर रहा है, जिससे उनकी छवि खराब हो रही है।
मामले की शिकायत लेकर फरमानी नाज संगीतकार राहुल कुमार के साथ रुदरपुर कोतवाली पहुंची। फरमानी की शिकायत पर पुलिस ने रुदरपुर खेड़ा निवासी अमन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अमन से पूछताछ में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। पुलिस की सख्ती के बाद अमन ने फरमानी नाज से माफी मांगी साथ ही फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट किया। पुलिस ने अमन को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया।
“खबर ये भी: ऋषिकेश में प्रॉपर्टी डीलर के घर व दफ्तर में आयकर विभाग का छापा, दिल्ली से मिले थे इनपुट;