कारोबार

मई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, कुछ और नियमों में भी हुआ बदलाव, नोट कर लें कब-कब रहेंगी छुट्टियां, क्या बदले नियम

अगर आपको इस महीने बैंक सम्बंधी कोई काम है तो समय निकालकर उसे पूरा कर लें। इस महीने 31 दिन में से 14 दिन बैंक की छुट्टियां रहेंगी।

14 दिन की इन छुट्टियों में 4 रविवार और दो शनिवार भी शामिल हैं। लेकिन राहत की बात यह है कि इन दिनों बैंक की सभी ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी। एटीएम भी सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे।

कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी?

1 मई: महाराष्ट्र दिवस के मौके पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे।
5 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी।
7 मई: लोकसभा चुनाव के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद।
8 मई: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण बैंक बंद होंगे।
10 मई: बसव जयंती/अक्षय तृतीया के कारण बैंक बंद होगा।
11 मई: बैंकों में दूसरे शनिवार को छुट्टी होती है।
12 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी।
13 मई  अलग-अलग राज्यों में लोकसभा चुनाव के कारण बैंक बंद रहेंगे।
16 मई: राज्य दिवस की छुट्टी के कारण गंगटोक के सभी बैंक बंद रहेंगे।
19 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी।
20 मई: लोकसभा आम चुनाव 2024, बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद।
23 मई: बुद्ध पूर्णिमा को लेकर बैंक बंद रहेगा।
25 मई: चौथा शनिवार  के कारण बैंकों में अवकाश रहता है।
26 मई: रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी होती है।

ICICI के सेविंग अकाउंट से नियमों में बदलाव

ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट के डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए सालाना 99 रुपए और शहरी क्षेत्र में 200 रुपए फीस देनी होगी। 25 पेज की चेक बुक के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन उसके बाद प्रति पेज चेकबुक के लिए 4 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा। IMPS ट्रांजैक्शन अमाउंट चार्ज 2.50 रुपए से लेकर 15 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तय किया गया है।

यस बैंक के मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव

यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए न मेंटेन करने पर 1,000 रुपए तक का चार्ज लिया जाएगा। वहीं, “प्रो प्लस”, “Yes Respect SA” और “Yes Essence SA” खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए वसूला जाएगा।

IDFC में क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगेगा GST

IDFC फर्स्ट बैंक में यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपए से अधिक होने पर वह 1% + GST अतिरिक्त लगाएगा। फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, LIC क्लासिक और LIC सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड इस दायरे में नहीं आएंगे। इसलिए, यदि एक स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके यूटिलिटी बिल ट्रांजैक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) का टोटल 20,000 रुपए या उससे कम है, तो कोई सरचार्ज नहीं है। हालांकि, यदि वे 20,000 रुपए से अधिक जाते हैं, तो 1% सरचार्ज के ऊपर 18% अतिरिक्त GST लगेगा।

“खबर ये भी: बैंक को बोल देना, जिस दिन पैसा मिलेगा उसी दिन से ब्याज लगेगा, लोन और ब्याज को लेकर RBI ने जारी किए नए नियम; आप भी जानें;

error: Content is protected !!