दारमा घाटी के ग्लेशियर में मृत ब्लू शीप की खाल मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों ने जताई शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका
धारचूला की दारमा घाटी के पंचाचूली ग्लेशियर स्तिथ दांतू गांव के समीप एक मृत ब्लू शीप (भरल) की खाल मिली है। खाल मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले क्षेत्र में गोलियों की आवाज भी सुनाई दी थी, जिससे ग्रामीण इस उच्च हिमालयी क्षेत्र में शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जांच करने की मांग की है।
माना जा रहा है कि दारमा घाटी के गांवों में बर्फ कम होने के कारण शिकारियों की चहल कदमी बढ़ गई है। 10 दिन पूर्व कुछ ग्रामीणों ने पंचाचूली ग्लेशियर की तलहटी और अन्य जगहों पर शिकारियाें की ओर से गोलियां चलाने की आवाज सुनी थी। मंगलवार को कुछ लोगों को एक स्थान पर ब्लू शीप की खाल भी मिली। जिस कारण ग्रामीण ब्लू शीप की गोली मारकर हत्या करने की आशंका जता रहे हैं। ग्राम प्रधान दांतू जमन दताल ने वन्य जीवों की हत्या को बेहद निंदनीय बताया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से टीम भेजकर शिकारियों को पकड़ने और उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। बता दें कि दारमा घाटी के जंगलों में हिम तेंदुआ, ब्लू शीप, रेड फॉक्स, हिमालयी थार, घुरल आदि विलुप्त होते दुलर्भ प्रजाति के वन्य जीव पाए जाते हैं। इनकी तलाश में शिकारी गर्मियों में बर्फ पिघलते ही इन जानवरों का शिकार करने के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्र में पहुंचते हैं।
“ये भी पढ़ें: स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ और देहरादून में प्रवेश के लिए 2 मई से होंगे ट्रायल, जानिए किस केंद्र के लिए कहां और किस तिथि को होगा ट्रायल…
मामले को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिकारियों की धरपकड़ के लिए दारमा घाटी में टीम भेजी जाएगी। साथ ही क्षेत्र में गश्त की जाएगी। वन्य जीव में हत्या में जो भी शामिल होगा उसके पकड़े जाने पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी।