उत्तराखंड

ग्राम प्रधान ने की अराजकता, पुलिस ने दर्ज किया केस, विधायक के भाई और ग्राम प्रधान के बीच हुआ था विवाद

रानीखेत के भतरौंजखान थाना छेत्र में रानीखेत विधायक के भाई और एक ग्राम प्रधान के बीच हुए विवाद में पुलिस ने ग्राम प्रधान के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। विधायक के भाई की तरफ से ग्राम प्रधान के खिलाफ तहरीर दी गई थी। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। ग्राम प्रधान ने भी विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। 

पुलिस को दी तहरीर में विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल का कहना है कि मंगलवार शाम को वह भतरौंजखान थाना छेत्र में रामनगर रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान रामलीला मंच के पास खड़ी एक कार के अंदर से उन्हें गाली सुनाई दी। जब वह कार की तरफ गए तो कार में ग्राम मिचौली, पोस्ट सीम निवासी संदीप खुल्बे और उसके साथी बैठे थे। सतीश ने उनसे बिना वजह गाली देने का कारण पूछा। आरोप है कि संदीप ने अपने साथियों संग मिलकर सतीश पर जानलेवा हमला कर दिया और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को सतीश ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापारी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। सतीश की तहरीर पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    “ये भी पढ़ें: विधायक के भाई और भांजे ने दिखाई दबंगई, पुलिस ने दर्ज किया केस, मंत्री भी पीड़ित के समर्थन में थाने पहुंचे;

error: Content is protected !!