अमेरिका ने इस भारतीय पर 2 करोड़ से अधिक का इनाम रखा, इस जुर्म के कारण FBI की टॉप 10 वांटेड सूची में है
: अमेरिका में रिश्तेदार की दुकान पर करता था काम
: 9 साल से है फरार, पत्नी की हत्या करने का है कथित आरोप
अमेरिका ने एक भारतीय युवक पर 2 करोड़ से अधिक रुपये का इनाम रखा है। युवक पर कथित आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या की और फरार हो गया। पहले FBI ने फरार युवक पर करीब एक लाख अमिरिकी डॉलर का इनाम रखा था। अब इनाम की राशि को बढ़ाकर ढाई लाख डॉलर यानी 2 करोड़ से अधिक कर दिया है। युवक का नाम FBI की टॉप 10 वांटेड सूची में शामिल है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भद्रेश कुमार चेतनभाई पटेल अपनी पत्नी पलक पटेल के साथ अमेरिका में अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर नाइट शिफ्ट में काम करते था। अप्रैल 2015 में भद्रेश ने दुकान के एक कमरे में अपनी पत्नी की हत्या की और मौके से फरार हो गया। किसी ग्राहक को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने दुकान पहुंचकर पलक का शव बरामद किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार FBI ने बताया कि पलक पटेल भारत लौटना चाहती थी। उनका वीजा एक माह पहले ही समाप्त हो गया था, लेकिन पति इसके खिलाफ था, लेकिन FBI इसे भी हत्या का स्पष्ट कारण नहीं मान रही है। साथ ही भद्रेश के india भागने की सम्भावना भी जता रही है। फिलहाल भद्रेश की गिरफ्तारी के लिए उस पर इनाम की राशि बढ़ाई गई है।