उधमसिंह नगर जिले में अष्टमी पूजन का प्रसाद खाने से बेहोश होने लगे बच्चे, बेहोशी की हालत में तीन बच्चों को पहुंचाना पड़ा अस्पताल
उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में मंगलवार को अष्टमी पूजन का प्रसाद खाने से बच्चे बेहोश होने लगे। बच्चों के मुंह में छाले पड़ गए और होठों पर सूजन भी आ गई। बेहोशी की हालत में तीन बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बच्चों की हालत देखकर, डॉक्टर फूड प्वाइजनिंग या फूड एलर्जी होने की आशंका जता रहे हैं।
प्रीतिपुर पुलभट्टा निवासी जितेंद्र अपनी पत्नी मीना देवी, दो बेटी लवली (12), भूमिका (8) व बेटे मयंक (6) के साथ चार महीने से किच्छा की पंत कालोनी में किराए के मकान में रह रहे हैं। जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार को कॉलोनी के एक घर में अष्टमी पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। पूजन में कॉलोनी के कुछ बच्चाें के साथ ही उनकी दो बेटियां और बेटे ने भी प्रसाद खाया। प्रसाद खाने के बाद उनके बच्चों के मुंह में जलन हो गई और मुंह लाल हो गया। मुंह के भीतर छाले व होठों पर सूजन भी आने लगी। जिसके बाद बच्चों ने बोलना बंद कर दिया और रोने लगे।
बेहोशी की हालत में बच्चों को किच्छा सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के सर्जन डॉ. विवेक राजदेव व जूनियर रेजीडेंट डॉ. आकाश महाजन ने बच्चों की जांच कर बच्चों में फूड एलर्जी या फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका जताई है।