उधमसिंह नगर

बस में सवार युवक की जेब में फटा मोबाइल, युवक घायल, सवारियों में मचा हड़कंप, जानिए किन कारणों से फटता है मोबाइल, क्या हैं लक्षण, कैसे करें बचाव?

रुदपुर: सिडकुल की कंपनी में ड्यूटी के लिए बस में जा रहे एक युवक की जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ फट गया। मोबाइल फटने से जहां युवक घायल हो गया, वहीं बस में सवार दूसरे कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया। युवक तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचा। साथ ही उसने मोबाइल कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट जाने की बात भी कही है।

रुदपुर वार्ड 25 स्तिथ सनसिटी कॉलोनी निवासी महेश पाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। महेश के अनुसार शनिवार को वह कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी जा रहा था। कंपनी के पास पहुंचते ही उसकी जेब में रखा स्मार्ट फोन धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि महेश का पैर झुलस गया। बस में बैठे दूसरे लोग भी सकते में आ गए।

क्या हैं मोबाइल फटने के मुख्य कारण

: फोन फटने का सबसे सामान्य कारण हो सकता है, इसकी बैटरी का अधिक गर्म होना। अगर आप फोन को घंटों तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं या फिर चार्जिंग पर लगाने के बावजूद फोन पर बातें करते हैं, तो इसकी बैटरी अधिक गर्म होने के साथ अतिरिक्त चार्ज हो रही है। ऐसी स्थ‍िति में बैटरी पिघल भी सकती है।

: गलत चार्जर का इस्तेमाल, अगर आप अपने स्मार्टफोन को किसी भी लोकल चार्जर या फिर अन्य चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह आपके फोन और बैटरी के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

: अगर आप किस सस्ती बैटरी का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह जल्दी गर्म होने एवं फूलने जैसी समस्या के कारण ब्लास्ट भी हो सकती है। इसके अलाव चार्जिंग सर्किट और इनपुर पावर में किसी भी प्रकार का फॉल्ट होता है, तब भी बैटरी अधिक गर्म होकर फट सकती है।

: अगर आप अपने स्मार्टफोन में स्मार्ट विंडो पर काम करते हैं, तो इससे फोन की बैटरी पर दबाव अधिक पड़ता है। इस स्थिति में इस बारे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

: स्मार्टफोन की बैटरी लिथियम आयन की बनी होने के कारण हल्की होती हैं, उंचाई से गिरने पर इनमें शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है। इस परिस्थिति में बैटरी व फोन के फटने की संभावना अधिक होती है।

क्या है मोबाइल ब्लास्ट होने के संकेत

: फोन की स्क्रीन का ब्लर होना या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना। फोन का बार-बार हैंग होना और फोन की प्रोसेसिंग स्लो हो जाना। बात करते समय फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना।

इस तरह से बचाएँ अपने फोन को फटने से

: अपने मोबाइल का ओरिजनल चार्जर और केबल ही खरीदें। जिस कंपनी का फोन है उसी कंपनी का चार्जर और केबल हो। अगर आप किसी भी कारण उस कंपनी का चार्जर नहीं ले पाते तो किसी अच्छी कंपनी का चार्जर खरीदें जो आपके फोन के अनुसार ही चार्ज करता है। फोन को कभी भी सूरज की रोशनी में डायरेक्ट रखकर चार्ज न करें। इससे आपका फोन ओवरहीट हो सकता है, जिससे ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।

बरतें इस तरह की सावधानी

: फोन को चार्ज पर लगाकर बात करते रहना भी फोन में ब्लास्ट का एक बड़ा कारण बन सकता है। चार्जिंग के दौरान फोन का तापमान ज्यादा होता है जिस कारण फोन गरम रहता है। ऐसे में चार्जिंग पर लगे हुए फोन पर बात करने के लिए आप कभी भी उसे अपने कान के पास ना ले जायें

: फोन को तकिए के नीचे या साथ में रखकर सोने से भी मोबाइल का टैमप्रेचर बढ़ जाता है जिससे उसकी बैटरी पर प्रेशर पड़ जाता है। इस कारण फोन ओवरहीट होकर ब्लास्ट हो सकता है।

error: Content is protected !!