चुनावी माहौल में उछाल, शराब की भट्टियों में उबाल, जानिए अवैध शराब को लेकर यूएसनगर का हाल
धधकती शराब की भट्टियां, उड़ा रही आचार संहिता की धज्जियां
रुदपुर: चुनावों में वोट पाने के लिए अनैतिक रूप से शराब का प्रयोग किया जाता है। उधमसिंह नगर में भी इस समय चुनावी माहौल में उछाल है। साथ ही कच्ची शराब की भट्टियों में भी उबाल आ रहा है। जिले में धधक रही ये भट्टियां आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ा रही हैं।
यूएसनगर जिले को कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है। जिले के कई गांवों में कुटीर उद्योग की तरह कच्ची शराब का अवैध कारोबार होता है। आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन अवैध शराब की इस चेन को तोड़ने का समय-समय पर प्रयास भी करता है, लेकिन फिर भी जिले में ये कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। अभी लोकसभा चुनाव का समय है और ऐसे में यह अवैध शराब चुनाव में खलल भी डाल सकती है। जो प्रशासन, पुलिस और जनता के लिए जी का जंजाल बन सकता है।
48 घण्टे में जहरीली हो जाती है शराब
भट्टी में तैयार की जाने वाली कच्ची शराब के लिए गुड़ और सड़े गले फलों से लहन तैयार किया जाता है। आम तौर पर लहन के बाद शराब तैयार होने में एक सप्ताह का समय लगता है। लेकिन शराब को जल्द तैयार करने के लिए इसमें यूरिया और अन्य केमिकल मिला दिए जाते हैं। जिससे शराब 24 घण्टे में तैयार हो जाती है। और यही शराब करीब 48 घण्टे बाद जहरीली हो जाती है। शराब कारोबारी इसे खेतों या नालों में फेंकते है जिसके सेवन से कई बार जानवर भी मर जाते हैं
फार्म स्कॉच भी तैयार हो रही खेतों में
जिले में अवैध शराब जहां पाउच में बिक रही है वहीं शराब के शौकीन खेतों में फार्म स्कॉच भी तैयार कर रहे हैं। कच्ची शराब की कीमत 30 रुपये पाउच से लेकर 300 रुपये बोतल तक होती है। 30 रुपये वाला पाउच मजदूर वर्ग के लिए तैयार किया जाता है। जबकि फार्म स्कॉच ड्राई फूट और महंगे फलों से तैयार की जाती है। जिले से बाहर भी इसकी सप्लाई की जाती है।
जिले में इन जगहों पर धधकती हैं भट्टियां
1: रुदपुर- बिंदुखेड़ा, अमरपुर, रायपुर, भदईपुरा, शांति विहार कॉलोनी, रामपुर से लगा बॉर्डर क्षेत्र।
2: दिनेशपुर: अर्जुनपुर, डिमरी ब्लॉक क्षेत्र, बुकसोरा।
3: किच्छा: धोराडाम, भगवानपुर, गौला नदी के किनारे।
4: गदरपुर: अमरपुरी, महतोष, कुईखेड़ी, सुख शांति नगर, पलका चौड़ा,
5: लालपुर: महराजपुर, कनकपुर, बगवाड़ा, रामेश्वरपुरम, शिमला पिस्तौर।
6: गूलरभोज: ककराला डाम के अंदर, रामचन्द्रपुर, शैडली गंज।
आबकारी विभाग ने किए 60 मुकदमे, 12 गिरफ्तार
अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने पिछले छह माह में 60 अभियोग पंजिकृत किये। और इस कारोबार में लिप्त 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को भी आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र रुद्रपुर और खटीमा की संयुक्त टीम ने रुद्रपुर के रायपुर, अमरपुर और अर्जुनपुर में दबिश देकर 12 भट्टियां नष्ट की और 370 लीटर कच्ची शराब बरामद की। टीम द्वारा 12000 किलो लहन भी नष्ट किया गया। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा।
पुलिस ने किये चार मुकदमे, दो गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस प्रशासन भी अभियान चला रहा है। कुछ दिन पूर्व रुदपुर एएनटीएफ और एसओजी ने भी सँयुक्त अभियान चलाकर 340 लीटर अवैध शराब बरामद कर दो शराब तस्कर गिरफ्तार किए थे। बिंदुखेड़ा क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने हमीदपुर थाना बिलासपुर यूपी निवासी सुनील मसी और बिंदुखेड़ा निवासी पूरन सिंह को गिरफ्तार किया था। पिछले छह माह में पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर 4 अभियोग पंजिकृत किये हैं।